रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण

रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण



रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करे

CONTENTS
  1. रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण
  2. लाभ
  3. पंजीकरण की प्रक्रिया
  4. ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
  5. राज्यवार रोजगार कार्यालय की वेबसाइट लिंक
रोजगार कार्यालय का नाम बदलकर व्यावसायिक मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श कर दिया गया है। और अब ज्यादा जोर व्यवसायिक मार्गदर्शन और कैरियर परामर्श पंजीकरण और नियुक्ति पर देने के लिए कहा गया है। निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान जिनमें10-24 व्यक्ति कार्य कर रहे हैं रिटर्न जमा करने करने के दृष्टिकोण से उन्हें इसके दायरे में लाया जा रहा है। इससे संगठित क्षेत्र में रोजगार का एक अधिक यथार्थवादीलगाया जा सकेगा। (प्रेस सूचना ब्यूरो-4 अक्टूबर 2012).

लाभ

  • आपका नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत हो जाएगा,
  • आपको रोज़गार कार्यालय से एक पंजीकरण क्रमांक मिलेगा,
  • जब भी किसी सरकारी या निजी संगठनों द्वारा आपकी योग्यता के अनुरूप रिक्तियों की घोषणा की जाती हैवे आपकी उम्मीदवारी के बारे में उस नियोक्ता को सूचित करते हैं।

पंजीकरण की प्रक्रिया

  • अपने जिले के नियोजनालय में पंजीकृत होने के लिए रोज़गार कार्यालय में जाएँ अथवा ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करे,
  • ड्रॉप डाउन बॉक्स से अपना राज्य >> ज़िला >> रोज़गार कार्यालय का नाम चुनें,
  • दिये गये बॉक्स में कोड टाइप करें,
  • उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें,
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। उसमें सारी जानकारी भरें और “Next”बटन पर क्लिक करें,
  • उसके बाद आपको आपका पंजीकरण संख्यापंजीकरण दिनांकप्रयोक्ता लॉग-इन आईडीपासवर्ड सहित उन दस्तावेजों की सूची दी प्राप्त होंगी। उसे या तो लिख लें या फिर उसका प्रिंट ले लें,
  • प्रिंट लेने का विकल्प पेज के सबसे नीच दिया हुआ है,
  • कृपया यह ध्यान रखें कि कि आवंटित पंजीकरण संख्या केवल सांकेतिक है और आपको स्थायी संख्या अपने सभी दस्तावेज अधिकृत अधिकारी को दिखाने के बाद जारी की जाएगी,
  • पंजीकरण तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी शिक्षाअनुभवजातिखेल,विकलांगता (मेडिकल बोर्डसीएमओ द्वारा जारी), पूर्व-सैनिकविधवा,स्वतंत्रता सेनानी एवं आवास से संबंधित प्रमाण-प्रत्र की मूल व छाया प्रति तथा ऑनलाइन पंजीकरण के समय प्राप्त पंजीकरण संख्या का प्रिंट लेकर रोज़गार कार्यालय में संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें,
  • उपरोक्त दस्तावेज़ों के अलावा आवासीय प्रमाण के लिए निम्न में से एक दस्तावेज़ भी जमा करना होगा:
    • राशन कार्ड
    • मतदाता पहचान पत्र
    • पीला कार्ड
    • पार्षदसरपंच से प्रमाणपत्र
    • आपके अभिभावक को प्राप्त नौकरी प्रमाण की प्रति
    • राज्य में शिक्षा का प्रमाण पत्र
    • राजपत्रित अधिकारी या विद्यालय प्रमुख का पत्र
    • विधायकसांसद द्वारा जारी प्रमाण पत्र
    • आवासीय प्रमाण पत्र.
    • अंत मेंरोज़गार कार्यालय आपको पंजीकरण कार्ड जारी करेगा जिसपर पंजीकरण संख्या होगी तथा उस पंजीकरण की नवीकरण तिथि अंकित दी गई होगी।
    यह प्रक्रिया राज्य अनुसार अलग अलग हो सकती है उसको आधार बना कर इससे लिखा गया है.

      ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

      नोटऑफ़लाइन पंजीकरण उपयोगकर्ता सभी अप करने की तारीख योग्यता दस्तावेजों और अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नजदीकी रोजगार कार्यालय में यात्रा करना होगा
      • निवास के क्षेत्र में नजदीकी केंद्र पर जाएँ और आवश्यक आवेदन फार्म भरें.
      • अपने शुरू के साथ साथ अपने सभी अप करने की तारीख शिक्षा और अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रतियां भेजें.
      • जाति प्रमाणपत्र (वैकल्पिकऔर फोटो.
      • निर्माण पहचान दस्तावेजों जैसे:
      • मतदाता पहचान पत्र या
      • राशन कार्ड या पासपोर्ट या
      • जन्म प्रमाण पत्र
      • रोजगार कार्यालय में आवासीय प्रमाणपत्रअपने क्षेत्र में सक्रिय
      • पंजीकरण के बादआप एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए जाएंगे

        राज्यवार रोजगार कार्यालय की वेबसाइट लिंक


        क्रम.संख्या
        राज्य
        वेबसाइट लिंक की जानकारी
        1.
        आंध्रप्रदेश
        2.
        अरुणाचलप्रदेश
        3.
        असम
        4.
        बिहार
        5.
        छत्तीसगढ़
        6.
        दिल्ली
        7.
        गोवा
        8.
        गुजरात
        9.
        हरियाणा
        10.
        हिमाचलप्रदेश
        11.
        जम्मू एवं कश्मीर
        12.
        झारखंड
        13.
        कर्नाटक
        14.
        केरल
        15.
        मध्यप्रदेश
        16.
        महाराष्ट्र
        17.
        मणिपुर
        18.
        मेघालय
        19.
        मिजोरम
        20.
        नागालैंड
        21.
        ओडिसा
        22.
        पंजाब
        23.
        राजस्थान
        24.
        सिक्किम
        25.
        तमिलनाडू
        26.
        त्रिपुरा
        27.
        उत्तरप्रदेश
        28.
        उत्तराखंड
        29.
        पश्चिम बंगाल
        Share on Google Plus

        About Unknown

        This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
          Blogger Comment
          Facebook Comment

        0 comments:

        Post a Comment