नरेगा से सम्बन्धित शिकायत कैसे दर्ज करायें

नरेगा से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करायें

देशभर में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राज्ये सरकारों की सहायता से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगाका क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह योजना बीपीएल परिवारों के बेरोजगार लोगों को उनके घर से किलोमीटर के दायरे में 100 दिन के काम की गारंटी देती है।
यदि किसी व्यदक्ति कोजिसने मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत काम के लिएआवेदन किया हो और अब तक उसे कोई काम नहीं मिला हो या उसे काम के बदलेनियमित भत्ता नहीं मिलता हो तो ऐसे मामलों की शिकायत अपने राज्य केसम्बन्धित अधिकारी को ऑनलाइन रूप दर्ज करवा सकते हैं।

मनरेगा शिकायत कब दर्ज कराएँ?

आप अपनी शिकायत इन परिस्थितियों में दर्ज करवा सकते हैं-

पंजीकरणजॉब कार्ड के मामले में

  • यदि ग्राम पंचायत जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण नहीं कर रही हो,
  • यदि ग्राम पंचायत जॉब कार्ड जारी नहीं कर रही हो,
  • यदि जॉब कार्ड मजदूरों को नहीं दिया जा रहा हो।

भुगतान के मामले में

  • भुगतान में देरी की जा रही हो,
  • आंशिक भुगतान किया जा रहा हो,
  • कोई भुगतान नहीं किया जा रहा हो,
  • अनुपयुक्तन तरीकों का इस्तेहमाल किया जाता हो।

मापन के मामले में

  • समय पर मापन न किया जाता हो,
  • अनुपयुक्तप रूप से माप किया जाता हो,
  • मापन के लिए इंजीनियर नहीं आते हों,
  • माप उपकरण मौजूद नहीं हों।

काम की माँग के मामले में

  • माँग का पंजीकरण नहीं किया रहा हो,
  • तारीख पड़ी रसीद जारी नहीं की जा रही हो।

काम का आवंटन

  • काम उपलब्धल नहीं हों,
  • किलोमीटर के दायरे में काम आवंटित नहीं किया जाता हो,
  • किलोमीटर से अधिक दूरी पर कार्यस्थील के लिए टीए/डीए नहीं दिया जाता हो,
  • समय पर काम आवंटित नहीं किया जाता हो।

कार्य प्रबंधन के मामले में

  • कार्य सृजित नहीं किया जाता हो,
  • कार्य के लिए स्वा स्य्हो सुविधाएँ मौजूद न हों,
  • अर्द्धकुशलकुशल को वेतन का भुगतान नहीं किया जाता हो।

बेरोजगारी भत्ते के मामले में

  • बेरोजगारी भत्तेि का भुगतान नहीं किया जाता हो,,
  • आवेदन स्वी‍कार नहीं किया जाता हो।

अनुदान के मामले में

  • अनुदान उपलब्धस नहीं हो,
  • अनुदान का हस्तां तरण नहीं होता हो,
  • आंशिक अनुदान हों,
  • वेतन के हस्तां तरण के लिए बैंक द्वारा शुल्क वसूल की जाती हो।

सामग्री के मामले में

  • सामग्री उपलब्धा नहीं हो,
  • मूल्यर में बढ़ोतरी हो गई हो,
  • सामग्री खराब गुणवत्ताा वाली हो।

शिकायत कौन दायर करा सकता है

  • कामगार
  • नागरिक
  • एनजीओ
  • मीडिया
  • गणमान्य व्यक्ति (वीआईपी)

शिकायत को जमा करने की प्रक्रिया

नरेगा से सम्बान्धित शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराने के लिए निम्ना प्रक्रिया अपनाएँ:
चरण 1: नरेगा से सम्ब न्धित अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए यहाँ क्लिक करें।
चरण 2: अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
चरण 3: एक आवेदन पत्र दिखाई देगा।
चरण 4: सबसे पहले अपना पहचान पत्र चुनेंचाहे आप कामगार हों या नागरिक या एनजीओ या मीडिया या वीआईपी।
चरण 5: नरेगा में अनियमितता सम्बेन्धीत सूचना आपको जहाँ से मिली होउसका स्रोत बताएँ।
चरण 6: दिये गये बॉक्सअ में जरूरी सूचना भरें और 'शिकायत जमा करेंबटन पर क्लिक करें।

दर्ज शिकायत की स्थिति पता करना


  • अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद उसकी स्थिति की जानकारी ऑनलाइन रूप से पता कर सकते हैं कि उसका निपटारा हुआ या नहीं।
  • नरेगा से सम्बउन्धित शिकायत की स्थिति पता करने के लिए यहाँ क्लिककरें।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

4 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. दमोह जिले की तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत के अधिकारी की मिली भगत से अनेको ग्राम पंचायत में फ्री कार्य हो रहे है जो सिर्फ कागजो पर ही सीमित है और उनके बाद आज तक कार्यबाही नहीं कि जा रही है

    ReplyDelete
  3. भुगतान के मामले में
    भुगतान में देरी की जा रही हो,
    आंशिक भुगतान किया जा रहा हो,
    कोई भुगतान नहीं किया जा रहा हो,
    अनुपयुक्तन तरीकों का इस्तेहमाल

    ReplyDelete
  4. MP MADHYAPRADESH ME KISI MAJDUR BHAI KO PAISA NAHI DEYA JA RAHA HAI
    UNKE ACOUNT AUR ATM SECRETARY NE APNE PASS RAKH LIYE GAYE HAI

    ReplyDelete