1. लॉक फोन से भी करें वॉट्सऐप चैट
वॉट्सऐप के Popup नोटिफिकेशन के जरिए फोन को अनलॉक किए बिना भी वॉट्सऐप चैट कर सकते हैं।
- इसके लिए आप वॉट्सऐप के अंदर Settings>Notification>Popup Notification> Only when screen off पर क्लिक करें।
- इसके बाद किसी भी वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई फोन अनलॉक किए बिना भी कर सकते हैं।
- Settings > Chat settings >Backup conversations (एंड्रॉइड यूजर्स)
इस शॉर्टकट से वॉट्सऐप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाकर /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।
- अकाउंट के अंदर सेटिंग्स> चैट सेटिंग्स > मीडिया ऑटो डाउनलोड
- इसके बाद अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट करें जैसे मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय, वाई-फाई से कनेक्ट हों तब या जब रोमिंग में हों तब।
- इसके बाद किसी भी वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई फोन अनलॉक किए बिना भी कर सकते हैं।
2. फॉर्मेट करने से पहले बैकअप :
अगर आप फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको वॉट्सऐप के मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो उसके लिए वॉट्सऐप का बैकअप बनाकर रखा जा सकता है।
ऐसे लें मैसेज बैकअप :
अगर आप फोन बदलना चाहते हैं या फिर उसे फॉर्मेट करना चाहते हैं, लेकिन आपको वॉट्सऐप के मैसेज डिलीट हो जाने का डर है तो उसके लिए वॉट्सऐप का बैकअप बनाकर रखा जा सकता है।
ऐसे लें मैसेज बैकअप :
- Settings > Chat Settings > Chat Backup> Back Up Now (ios यूजर्स)
- Settings > Chat settings >Backup conversations (एंड्रॉइड यूजर्स)
इस शॉर्टकट से वॉट्सऐप की मीडिया फाइल्स कॉपी नहीं होंगी। उसके लिए फाइल मैनेजर में जाकर /sdcard/WhatsApp/Media पर जाकर मीडिया फाइल्स को अलग से कॉपी करना होगा।
3. डिलीट हो चुके वॉट्सऐप मैसेजेस का बैकअप लेना:
- अपने स्मार्टफोन को USB केबल से कम्प्यूटर की मदद से कनेक्ट करें।
- अब यहां पर पहले Whatsapp और फिर Databases फोल्डर में जाएं।
- यहां पर यूजर्स को दो फाइल (msgstore-yyyy..dd..db.crypt और msgstore.db.crypt) दिखाई देंगी।
- msgstore-yyyy..dd..db.crypt फाइल के अंदर 7 दिन के सेंड और रिसिव्ड मैसेज होते हैं, भले ही वे डिलीट हो चुके हों।
- यूजर इस फाइल को नोटपैड या वर्डपैड पर ओपन कर सकता है।
- अपने स्मार्टफोन को USB केबल से कम्प्यूटर की मदद से कनेक्ट करें।
- अब यहां पर पहले Whatsapp और फिर Databases फोल्डर में जाएं।
- यहां पर यूजर्स को दो फाइल (msgstore-yyyy..dd..db.crypt और msgstore.db.crypt) दिखाई देंगी।
- msgstore-yyyy..dd..db.crypt फाइल के अंदर 7 दिन के सेंड और रिसिव्ड मैसेज होते हैं, भले ही वे डिलीट हो चुके हों।
- यूजर इस फाइल को नोटपैड या वर्डपैड पर ओपन कर सकता है।
4. कॉन्टैक्ट्स भी हो सकते हैं म्यूट
ग्रुप कन्वर्जेशन के अलावा कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी व्यक्ति की चैट को भी म्यूट किया जा सकता है।
- जिस कॉन्टैक्ट को म्यूट करना है तो उसे About>Mute क्लिक कर ऐसा सकते हैं।
- आप यह भी तय कर सकते हैं कि उसे कितनी देर के लिए म्यूट करना है: 8 घंटे, 1 हफ्ता या 1 साल।
- आप उस कॉन्टैक्ट से आए वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन को Show Notification को अनटिक कर उसे बंद कर सकते हैं।
- इससे उस यूजर्स द्वारा आए मैसेज का नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा।
- आप यह भी तय कर सकते हैं कि उसे कितनी देर के लिए म्यूट करना है: 8 घंटे, 1 हफ्ता या 1 साल।
- आप उस कॉन्टैक्ट से आए वॉट्सऐप मैसेज के नोटिफिकेशन को Show Notification को अनटिक कर उसे बंद कर सकते हैं।
- इससे उस यूजर्स द्वारा आए मैसेज का नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा।
5. वॉट्सऐप कॉल में कम डेटा यूज
इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप कॉल करने पर कम डेटा खर्च होता है।
इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप कॉल करने पर कम डेटा खर्च होता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए -
- Settings> Chat Setting> Chats And Call Menu पर जाएं।
- यहां आपको लो डेटा यूजेज का नया ऑप्शन नजर आएगा।
- यहां आपको लो डेटा यूजेज का नया ऑप्शन नजर आएगा।
- इसे क्लिक कर दें, वॉइस कॉल्स पर डेटा कम खर्च होगा।
6. वॉट्सऐप में ऑटो इमेज डाउनलोड बंद करना
पहले यूजर्स को वॉट्सऐप की ऑटो इमेज डाउनलोड बंद करने के लिए वॉट्सऐप प्लस ऐप की जरूरत होती थी, लेकिन अब ये बिना किसी अलग ऐप के बंद किया जा सकता है।
- इसके लिए सिर्फ यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग्स पर जाना होगा।
- अकाउंट के अंदर सेटिंग्स> चैट सेटिंग्स > मीडिया ऑटो डाउनलोड
- इसके बाद अपनी सुविधा के हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट करें जैसे मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते समय, वाई-फाई से कनेक्ट हों तब या जब रोमिंग में हों तब।
7. दूसरे की प्रोफाइल पिक बदलना :
आप किसी दूसरे के वॉट्सऐप अकाउंट की फोटो भी बदल सकते हैं। हालांकि, बदला हुआ फोटो सिर्फ आपके फोन पर ही दिखेगा। इस फोटो की खास बात ये होती है कि थंब में तो यूजर की बदली हुई पिक नजर आएगी, लेकिन जैसे ही इसे बड़ा किया जाएगा, ऑरिजनल पिक्चर दिखने लगेगी।
- फोन के फाइल मैनेजर में जाकर वॉट्सऐप का फोल्डर ओपन करें।
- यहां पर प्रोफाइल पिक्चर का एक फोल्डर होता है।
- जिस यूजर की प्रोफाइल पिक बदलना है, उसका नाम किसी दूसरे के साथ बदल लें।
- अब वॉट्सऐप पर आकर यूजर की प्रोफाइल पिक चेक करें, वो अलग नजर आएगी।
आप किसी दूसरे के वॉट्सऐप अकाउंट की फोटो भी बदल सकते हैं। हालांकि, बदला हुआ फोटो सिर्फ आपके फोन पर ही दिखेगा। इस फोटो की खास बात ये होती है कि थंब में तो यूजर की बदली हुई पिक नजर आएगी, लेकिन जैसे ही इसे बड़ा किया जाएगा, ऑरिजनल पिक्चर दिखने लगेगी।
- फोन के फाइल मैनेजर में जाकर वॉट्सऐप का फोल्डर ओपन करें।
- यहां पर प्रोफाइल पिक्चर का एक फोल्डर होता है।
- जिस यूजर की प्रोफाइल पिक बदलना है, उसका नाम किसी दूसरे के साथ बदल लें।
- अब वॉट्सऐप पर आकर यूजर की प्रोफाइल पिक चेक करें, वो अलग नजर आएगी।
8. लास्ट सीन हाइड करना :
वॉट्सऐप में लास्ट सीन (आखिरी बार कब वॉट्सऐप देखा गया, उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा कि आपने कब लॉगइन किया था।
- एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सऐप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।
- हाइड करने के लिए : settings> account> privacy> lastseen
- यहां Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा।
वॉट्सऐप में लास्ट सीन (आखिरी बार कब वॉट्सऐप देखा गया, उसका समय) हाइड किया जा सकता है। इसके बाद किसी भी यूजर को ये नहीं दिखेगा कि आपने कब लॉगइन किया था।
- एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सऐप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।
- हाइड करने के लिए : settings> account> privacy> lastseen
- यहां Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा।
9. किसी यूजर को ब्लॉक करना :
यूजर चाहे तो वो वॉट्सऐप पर किसी को ब्लॉक भी कर सकता है। मान लीजिए कोई गुमनाम नंबर आपको परेशान कर रहा है, तब उसे ब्लॉक कॉन्टैक्ट में डाल सकते हैं।
- वॉट्सऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाइए।
- अब अकाउंट सेटिंग में जाएं।
- यहां पर प्राइवेसी का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में जाएं।
- जिसे ब्लॉक करना है, उसे सिलेक्ट कर लें।
यूजर चाहे तो वो वॉट्सऐप पर किसी को ब्लॉक भी कर सकता है। मान लीजिए कोई गुमनाम नंबर आपको परेशान कर रहा है, तब उसे ब्लॉक कॉन्टैक्ट में डाल सकते हैं।
- वॉट्सऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाइए।
- अब अकाउंट सेटिंग में जाएं।
- यहां पर प्राइवेसी का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब ब्लॉक कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में जाएं।
- जिसे ब्लॉक करना है, उसे सिलेक्ट कर लें।
10. Gmail या किसी अन्य ईमेल पर मैसेज का बैकअप लेना
वॉट्सऐप पर सभी मैसेज का बैकअप जीमेल के साथ किसी अन्य ईमेल अकाउंट पर भी लिया जा सकता है। इस तरह से यूजर अपने मैसेजेस को हमेशा के लिए सेफ रख सकता है।
बैकअप के लिए क्या करें?
- किसी कन्वर्जेशन पर कुछ देर तक टैप करें।
- एक लिस्ट आएगी जिसमें Email Chat का ऑप्शन होगा।
- यहां टच करके मीडिया के साथ या मीडिया के बिना का ऑप्शन चुनें।
- अब जीमेल और ईमेल पर सेंड करने का ऑप्शन आएगा।
- जहां बैकअप लेना चाहते हैं, उसे चुन लें।
Aapko humaaraa ye post kesaa lagaa hume coments kar jarur bataaye
वॉट्सऐप पर सभी मैसेज का बैकअप जीमेल के साथ किसी अन्य ईमेल अकाउंट पर भी लिया जा सकता है। इस तरह से यूजर अपने मैसेजेस को हमेशा के लिए सेफ रख सकता है।
बैकअप के लिए क्या करें?
- किसी कन्वर्जेशन पर कुछ देर तक टैप करें।
- एक लिस्ट आएगी जिसमें Email Chat का ऑप्शन होगा।
- यहां टच करके मीडिया के साथ या मीडिया के बिना का ऑप्शन चुनें।
- अब जीमेल और ईमेल पर सेंड करने का ऑप्शन आएगा।
- जहां बैकअप लेना चाहते हैं, उसे चुन लें।
Aapko humaaraa ye post kesaa lagaa hume coments kar jarur bataaye
0 comments:
Post a Comment