अगर आप कम कीमत में 4G और हर तकनीक से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम लाए हैं आपके लिए 7,000 से कम कीमत के शानदार स्मार्टफोन की बेहतरीन लिस्ट
इनफोकस ने अपने नए बजट स्मार्टफोन इनफोकस Bingo 21 की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. इ इनफोकस बिंगो 21 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है. इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 850x480 पिक्सल है. इसमें 1.5GHz क्वाड-कोर के साथ 2 जीबी रैम से लैस है. इसका ऑटोफोकस रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और साथ में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इंटेक्स ने अपने 4G स्मार्टफोन में एक्वा रेंज और एक्वा विंग हैंडसेट लॉन्च किया है. इनकी कीमत 5,199 और 4,599 रुपये है. इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है. ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम दी गई हैं.दोनों ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अंतर है. एक्वा रेंज में 4.5 इंच का डिस्प्ले है वहीं एक्वा विंग में 4 इंच का स्क्रीन दिया गया है. वहीं बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों स्मार्टफोन अलग हैं. एक्वा रेज़ में 1800mAh की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500mAh है. एक्वा रेंज में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
कूलपैड नोट 3 लाइट- कूलपैड नोट 3 लाइट में 5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन (720x1280) है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3GHz मीडियाटेक क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 3GB की रैम होगी. इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये फोन 2,500mAh की बैटरी से लैस होगा. कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हैं. कीमत -6,999 रुपयेइंटेक्स ने अपने 4G स्मार्टफोन में एक्वा रेंज और एक्वा विंग हैंडसेट लॉन्च किया है. इनकी कीमत 5,199 और 4,599 रुपये है. इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है. ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम दी गई हैं.दोनों ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अंतर है. एक्वा रेंज में 4.5 इंच का डिस्प्ले है वहीं एक्वा विंग में 4 इंच का स्क्रीन दिया गया है. वहीं बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों स्मार्टफोन अलग हैं. एक्वा रेज़ में 1800mAh की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500mAh है. एक्वा रेंज में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है
कूलपैड नोट 3 लाइट- कूलपैड नोट 3 लाइट में 5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन (720x1280) है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3GHz मीडियाटेक क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 3GB की रैम होगी. इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है. कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये फोन 2,500mAh की बैटरी से लैस होगा. कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हैं. कीमत -6,999 रुपये
मेजू m2 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. फोन का प्रोसेसर 1.3GHz 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक है. 2 जीबी रैम के साथ इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.मेज़ू m2 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपरचर F/2.2 है. LED फ्लैश भी दिया गया है. इस फोन का फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है.
कैनवास एक्सप्रेस 4G . इस फोन की कीमत कंपनी ने 6,599 रुपये रखी है. कैनवास एक्सप्रेस4G में 5 इंच का HD डिस्प्ले है. जिसकी पिक्सल रिजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है. इन नए कैनवास स्मार्टफोन में 1GHz क्वॉर्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा. साथ ही 2जीबी की रैम दी गई है. इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है. Vकैमरा फीचर की बात करें तो ये फोन एक एवरेज स्मार्टफोन साबित होगा. इस फ्लैगशिप में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आटोफोकस के साथ दिया गया है. तो वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल है.की कीमत कंपनी ने 6,599 रुपये रखी है. कैनवास एक्सप्रेस4G में 5 इंच का HD डिस्प्ले है. जिसकी पिक्सल रिजल्यूशन
Aapko ye post kesaa lagaa hume comment kar jarur bataaye.
- में 1GHz क्वॉर्ड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर होगा. साथ ही 2जीबी की रैम दी गई है. इस फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे एसडी कार्ड से बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है. Vकैमरा फीचर की बात करें तो ये फोन एक एवरेज स्मार्टफोन साबित होगा. इस फ्लैगशिप में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा आटोफोकस के साथ दिया गया है. तो वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल है.
About Unknown
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments:
Post a Comment